मस्जिद का मीनार हवा में उड़ कर अपनी जगह जा लगा.
एक मस्जिद के ऊपर मीनार शरीफ चढाने के लिए
एक क्रेन वाले गैर मुस्लिम से कहा गया की
तुम अपनी क्रेन से यह मीनार ऊपर रख दो.
तो उस गैर मुस्लिम ने कहा की
"अपने अल्लाह से ही क्यूँ नहीं कह देते की
वोही तुम्हारी मदद करदे ?(मआजल्लाह)
उसी रात उस मस्जिद के इमाम साहब ने ख्वाब में
प्यारे आका सल्लल्लाहु अलय्ही वसल्लम को देखा.
प्यारे आका सल्लल्लाहु अलय्ही वसल्लम ने
इमाम साहब से फ़रमाया की
उस मीनार पर सुफेद (White ) कपडा डाल देना."
लिहाज़ा सुब्हा को ऐसा ही किया गया.
जैसे ही कपडा डाला.अल्लाह की कुदरत व हिकमत से
वह मीनार शरीफ(गुम्बद शरीफ) हवा में उड़ता हुआ
उस मस्जिद पर अपनी जगह पर जा लगा."
अलहम्दुलिल्लाह, इस मंज़र को वहां के लोगोने
अपनी आँखों से देखा,और जिन लोगो के पास
मोबाइल था उन्होंने इस मंज़र को रेकोर्ड भी कर लिया,
जिसे आप यहाँ पर देख सकते हैं.
इसे मैंने वेबसाईट से डाउनलोड करके यहाँ रखा है.
ताकि आप तक भी यह मंज़र पहोंच कर
अपने ईमान को ताज़ा और मज़बूत कर सके.
(दूआ में याद.फ्रॉम-याकूब रज़ा.A .अशरफी)
इस विडियो को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएँ.
www.4shared.com/video/4r7uGL6s/Nepal_masjid_miracle_of_islam_.html?cau2=403tNull
(विडियो देखें)
http://www.youtube.com/watch?v=L5ixcXsNlQg
बे शुमार दिलचश्प इस्लामी मालूमात के लिए देखते रहिये
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपके मशवरों का हमें बेसब्री से इंतज़ार है.बराए करम अपना मशवरा दीजिये