इस्लामी केलेंडर


10 दिस॰ 2013

इस्लाम कबूल करने वाले दुनिया के मशहूर लोगों की दास्तां

किताब- इस्लाम की छांव में- सच कुबूल करने वालों की दास्तां

 



इस पुस्तक में शामिल है   इस्लाम कबूल करने वाले दुनिया के मशहूर लोगों की दास्तां।     
ये मशहूर लोग हैं-अमरीका के मशहूर बॉक्सर मुहम्मद अली, भारत के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान, पाकिस्तानी क्रिकेटर मुहम्मद यूसुफ, जरमैन जैक्शन, तमिलनाडू के मशहूर उपन्यासकार अब्दुल्लाह अडियार, भारत की प्रसिद्ध लेखिका कमला सुरैया, जर्मनी के पूर्व राजदूत डॉ मुराद हॉफमेन, इंग्लैण्ड के पॉप स्टार रह चुके केट स्टीवन्स और अब यूसुफ इस्लाम, इंग्लैण्ड के ही प्रसिद्ध फोटोग्राफर अब्दुल अदीम, अमरीका के मशहूर बास्केटबाल खिलाड़ी करीम अब्दुल जब्बार और इंग्लैण्ड के अब्दुल रहीम ग्रीन
-------------------------------------------------
  इस किताब को यहाँ पढ़ें.
इस्लाम की छांव में
 
 यह किताब खरीदने के लिए यहाँ संपर्क करें.
किताब का नाम- इस्लाम की छांव में पेज: 80 कीमत: 50 रुपये
यह किताब यहां से भी हासिल की जा सकती है-
अलहसनात बुक्स प्रा.लि. 3004/2, सर सैयद अहमद रोड, दरियागंज, नई दिल्ली-110002 फोन-011-23271845, 41563256
  इस पुस्तक में शामिल है इन लोगों के वे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जिसमें उन्होंने बताया-इस्लाम में उन्हें आखिर क्या खास लगा जिससे वे अपना मूल मजहब छोड़कर इस्लाम को गले लगा लिया।  
दावत के लिहाज से एक बेहतरीन और असरकारी किताब
----------------------------------------------------------
इस्लाम के बारेमे यसी ही प्यारी-प्यारी बातें जानने के लिए इस वेबसाइट से कनेक्ट रहिये, और अपने दुसरे भाइयों  को भी बताइए. जजाकल्लाह.

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
 इस्लाम की ऐसी ही प्यारी - प्यारी बातें जानने के लिए 
इस वेबसाइट से कनेक्ट रहिये.जझाकल्लाह

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपके मशवरों का हमें बेसब्री से इंतज़ार है.बराए करम अपना मशवरा दीजिये

 
Template by YakubRaza_A from Madina Doaago by YakubRaza_A | website - Islamic Photo | Deenkibaten |